मेरा अधिकार संस्था की ओर से अंबिका अकैडमी बेनाड जयपुर में कौन रचेगा ने किया जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी की गई इस प्रतियोगिता में सौ छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया बच्चों में काफी उत्साह देखा गया कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन बच्चों से जनरल नॉलेज बड़े रोचक तरीके से प्रश्न पूछे सही जवाब देने पर समाजसेवी कृष्ण दास बाबू की ओर से प्रथम पुरस्कार को नवीन वर्मा, द्वितीय केशव बाकोलिया, तृतीय नैतिक मनोहर को दुपट्टा, गोल्ड मेडल पहनाकर व लंच बॉक्स देकर सम्मान किया इसी कड़ी में धनाराम मीणा ने नए बच्चों को तिलक लगाकर व मीठा मुंह करा उनका स्वागत किया विद्यालय प्रधानाध्यापक पूरणमल स्वामी ने इस कार्यक्रम की सराहना की इस अवसर पर संगीता शर्मा, शीला प्रजापत, निशा कुमारी आदि मौजूद रहे