जयपुर न्यूज डेस्क: चौमूं में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वीर हनुमान मार्ग पुलिया पर एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में बस के नीचे दबने से एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई बच्चे घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही चौमूं थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि यह बस चौमूं के एक निजी स्कूल की थी, जिसमें करीब 30-40 बच्चे सवार थे। दुर्घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक रामलाल शर्मा और CBEO गोविंदगढ़ राम सिंह मीणा भी मौके पर पहुंचे। हादसे से नाराज लोगों ने परिवहन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बस संचालन में लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना था कि प्रशासन की लापरवाही के चलते ऐसे हादसे हो रहे हैं। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद बचाव कार्य में देरी को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया। गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। मृतक छात्रा की पहचान कोमल देवंदा निवासी रामपुरा डाबडी के रूप में हुई है। फिलहाल, चौमूं एसीपी अशोक चौहान और जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा मौके पर मौजूद हैं और घायल बच्चों का इलाज चौमूं के सिद्धि विनायक अस्पताल में जारी है।