जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में मेट्रो फेज-2 के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मेट्रो प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच समन्वय बैठक आयोजित हुई, जिसमें एयरपोर्ट तक मेट्रो विस्तार और सभी टर्मिनलों को जोड़ने की योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का उद्देश्य यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और समय बचाने वाली परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना रहा।
जयपुर मेट्रो के निदेशक (कंपनी मामलात) महेश भुराडिया ने बताया कि सीतापुरा से टोड़ी मोड़ तक प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर, जो एयरपोर्ट से होकर गुजरेगा, शहर की परिवहन व्यवस्था को नई मजबूती देगा। यह रूट औद्योगिक क्षेत्रों, रिहायशी इलाकों और हवाई अड्डे को आपस में जोड़ते हुए लाखों यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित होगा।
वहीं जयपुर एयरपोर्ट के चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर अनिमेष भट्ट ने कहा कि बैठक में मेट्रो अलाइनमेंट, सुरक्षा मानकों, यात्रियों की आवाजाही और ऑपरेशनल पहलुओं पर गहन मंथन हुआ है। सभी संबंधित एजेंसियों ने मिलकर परियोजना को तेजी से लागू करने और बेहतर समन्वय के साथ आगे बढ़ाने पर सहमति जताई है।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि एयरपोर्ट तक सीधी मेट्रो सेवा शुरू होने से ट्रैफिक जाम और समय की समस्या से राहत मिलेगी। निजी वाहनों और टैक्सियों पर निर्भरता घटेगी, जिससे पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। अधिकारियों के अनुसार, अगर यह योजना साकार होती है तो जयपुर उन चुनिंदा शहरों में शामिल होगा, जहां एयरपोर्ट तक सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।