जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान में इन दिनों भारी बरसात आफत बनकर बरस रही है। कई जिलों में हादसे लगातार सामने आ रहे हैं। दौसा के लालसोट इलाके में नालावास डैम टूटने से जयपुर के कई गांव डूब गए और सैकड़ों लोग पानी में फंस गए। कोटखावदा और चाकसू तहसील के 5 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं। उधर सिरोही जिले के आबूरोड में गणपति विसर्जन के बाद नदी में बहे युवक की लाश बरामद की गई है।
जोधपुर के तिंवरी इलाके में मंगलवार सुबह एक मकान गिरने से लोग दहशत में आ गए। वहीं, पाली जिले में सोजत-बिलाड़ा स्टेट हाईवे नदी में डूब गया, जिससे ट्रक फंस गया। जालोर के आहोर में तीन बाइक सवार एक बरसाती नाले में बह गए थे, जिनमें से दो को बचा लिया गया, जबकि एक की तलाश अब भी जारी है। लगातार हो रही बरसात के चलते गांवों और कस्बों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
जयपुर में इस साल मानसून ने रिकॉर्ड तोड़ बारिश दी है। यहां औसत से 73 फीसदी ज्यादा यानी करीब 772.74 मिमी बरसात दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने शहर की रफ्तार रोक दी है। पानी भरने और नदी-नालों में उफान आने से डूबने का खतरा और बढ़ गया है। पाली, जालोर, दौसा और जोधपुर समेत कई जिलों में हालात बेकाबू हो चुके हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले एक हफ्ते तक मानसून सक्रिय रहेगा। बीते सोमवार को ही भीलवाड़ा, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, टोंक, हनुमानगढ़ और नागौर समेत कई जिलों में 1 से 4 इंच तक बारिश दर्ज की गई थी। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और प्रशासन को अलर्ट पर रहने की जरूरत है।