जयपुर न्यूज डेस्क: फलोदी के मतोड़ा इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे राजस्थान को झकझोर दिया है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत एक्शन लेते हुए जयपुर से सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी को मौके पर रवाना किया और जिला प्रशासन के अधिकारियों से फोन पर बात की। सीएम ने घायलों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। वहीं बिहार से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा — "फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें और घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।"
वहीं अशोक गहलोत ने पटना से प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "फलोदी के मतोड़ा में सड़क हादसे में 18 लोगों की मृत्यु की खबर बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें।" इस हादसे पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, टीकाराम जूली, गोविंद सिंह डोटासरा, किरोड़ी लाल मीणा, हनुमान बेनीवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई नेताओं ने संवेदना जताई।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि वह हादसे की सूचना मिलने के बाद से प्रशासन के संपर्क में हैं और घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार बीकानेर के कोयालत से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस मतोड़ा थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। मृतक सभी सूरसागर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।