जयपुर न्यूज डेस्क: राजापुर मठिया चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बुधवार दोपहर को जयपुर से आ रही एक ओवरलोड यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए। बस में कुल 60 लोग सवार थे, जिनमें लगभग 20 बच्चे भी शामिल थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों ने बस के आगे के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। करीब आधा दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें तुरंत मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया। अन्य घायलों का इलाज नजदीकी पीएचसी और निजी क्लीनिकों में चल रहा है। गंभीर रूप से घायल उमर आलम को पटना रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की दो गाड़ियां और एनएचआइ की एंबुलेंस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। सदर एसडीएम श्वेता भारती, डीएसपी जितेश पांडेय, कोटवा व भोपतपुर पुलिस की टीम भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
हादसे की शिकार बस जाखर कंपनी की थी, जो जयपुर से कटिहार जा रही थी। यात्रियों के मुताबिक बस पर ओवरलोड सामान भी लदा हुआ था। तेज रफ्तार में चलते हुए बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।