जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के पुराने शहर में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। झिलाई हाउस इलाके में एक जर्जर मकान अचानक ढह गया, जिसमें दो महिलाएं मलबे में दब गईं। हादसे में 60 वर्षीय धन्नीबाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बहू सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के समय घर में मौजूद दो छोटे बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई।
सुबह करीब 7 बजे मकान गिरने लगा तो बच्चे खेलते हुए तुरंत बाहर भाग गए। लेकिन बच्चों की मां सुनीता मलबे में दब गईं। उन्हें बचाने के लिए उनकी सास धन्नीबाई अंदर गईं, लेकिन इसी दौरान मकान का भारी मलबा उन पर गिर गया और उनकी मौत हो गई। घायल सुनीता को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है।
गौरतलब है कि करीब 12 दिन पहले इसी इलाके में एक और हवेली ढही थी, जिसमें बाप-बेटी की मौत हो गई थी। उस हादसे के बाद नगर निगम ने शहर में 48 जर्जर मकानों और हवेलियों की पहचान की थी। इनमें से किशनपोल क्षेत्र की आठ इमारतों को सील भी किया गया था।
लोगों का कहना है कि लगातार हो रहे हादसे नगर निगम की लापरवाही का नतीजा हैं। 15 दिनों में दो बड़े हादसों में तीन मौतें हो चुकी हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने नगर निगम को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है।