जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान में भारी बारिश से थोड़ी राहत मिल गई है, लेकिन यह राहत अस्थायी मानी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 सितंबर से मूसलधार बारिश का दौर दोबारा शुरू होगा और इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है। कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में 2 सितंबर से भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं। राजस्थान में इस बार मानसून की बारिश औसत से काफी ज्यादा रही है।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, आज से लेकर 1 सितंबर तक कुछ स्थानों पर बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इस अवधि में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। बुधवार को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई, और पूरे प्रदेश का तापमान सामान्य बना हुआ है। बुधवार को फलौदी में सबसे ऊंचा तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आज सुबह जयपुर में हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक बनी हुई है।
राजस्थान में इस साल बीते वर्षों की तुलना में काफी अधिक बारिश हुई है, जिससे नदी-नालों में पानी की जबरदस्त आवक हुई है। प्रदेश के 250 से अधिक बांध पूरी तरह भर चुके हैं और कई छोटे-बड़े बांधों पर पानी बहने लगा है। कोटा के कोटा बैराज, करौली के पांचना बांध, धौलपुर के पार्वती बांध और झालावाड़ के कालीसिंध बांध समेत कई बांधों के गेट खोलकर अतिरिक्त पानी निकाला गया है। जयपुर की लाइफलाइन, टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध भी भरने के कगार पर है।