जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सर्जिकल यूनिट-3 के एच वार्ड की छत का प्लास्टर अचानक गिर पड़ा। हादसे में दो मरीज गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक को चेहरे, सिर और आंख के पास चोटें आईं। घायलों को तुरंत ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज कर स्थिति स्थिर की गई। घटना के बाद वार्ड में मौजूद मरीजों, तीमारदारों और स्टाफ के बीच अफरा-तफरी मच गई।
अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. सुशील भाटी ने जानकारी दी कि दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज देकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। प्लास्टर गिरने से दो बेड और एक टेबल भी टूट गए। सर्जरी विभाग की प्रमुख डॉ. ओम प्रभा के अनुसार, जिस जगह हादसा हुआ वहां पहले कोई रिसाव या सीलन की शिकायत नहीं थी, बावजूद इसके डक्टिंग के पास की छत का हिस्सा भरभराकर गिर गया।
अस्पताल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और छत की मरम्मत का काम भी तुरंत शुरू करा दिया गया है। अधिकारियों ने मरीजों और उनके परिजनों को भरोसा दिलाया है कि आगे इस तरह की घटनाएं दोहराई न जाएं, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। गौरतलब है कि SMS अस्पताल की मुख्य इमारत काफी पुरानी हो चुकी है और समय-समय पर मरम्मत न होने के कारण इसकी हालत जर्जर होती जा रही है, जिससे ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है।