जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के जेईसीसी में आयोजित आईफा अवार्ड 2025 के सिल्वर जुबली समारोह ने गुलाबी नगरी को फिल्मी सितारों से जगमगा दिया। इस खास मौके पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद्र बैरवा, उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी और ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी तमाम हस्तियों की मौजूदगी ने इस भव्य आयोजन को और खास बना दिया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में फिल्म और पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और आईफा जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच से राजस्थान की कला, संस्कृति और पर्यटन को वैश्विक पहचान मिलेगी। उन्होंने फिल्म निर्माताओं को राजस्थान में शूटिंग के लिए आमंत्रित करते हुए आश्वासन दिया कि उन्हें हरसंभव सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा, "रेगिस्तान के धोरों से लेकर ऐतिहासिक किलों, हरे-भरे अभयारण्यों से लेकर प्राचीन मंदिरों तक, राजस्थान में हर तरह की लोकेशन उपलब्ध है, जो किसी भी फिल्म की जरूरतों को पूरा कर सकती है।"
दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' विजन की चर्चा करते हुए कहा कि फिल्म और पर्यटन उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार और यहां के 8 करोड़ लोग प्रदेश को विकसित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से राजस्थान में निवेश और फिल्म निर्माण की संभावनाओं को मूर्त रूप देने की अपील की और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।