जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान में रविवार को लगातार हुई बारिश ने कई जिलों में हालात बिगाड़ दिए। जयपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर और दौसा समेत कई जगहों पर तेज बारिश दर्ज की गई। वहीं झालावाड़, करौली, सीकर और अलवर जैसे जिलों में 5 इंच तक पानी बरसा। भारी बरसात से नदी-नाले उफान पर आ गए और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए।
हनुमानगढ़ में हालात को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट और अन्य विभागों ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दीं। यहां मकान और किले की दीवार गिर गई, जबकि सड़क पर चलता एक ई-रिक्शा गड्ढे में जा गिरा। घग्गर नदी के आसपास अलर्ट जारी किया गया। सीकर में सड़कों पर डेढ़ फीट तक पानी भर गया। वहीं सवाई माधोपुर में घर पर गिरी बिजली से टीवी फट गया, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई और 7 लोग झुलस गए। चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में भी बिजली गिरने से एक युवक की जान चली गई।
दौसा के लालसोट में स्टंट करता एक युवक पानी के तेज बहाव में फंस गया, हालांकि बाद में सुरक्षित बाहर आ गया। इसी जिले के सिकंदरा में बिजली गिरने से एक महिला और बच्ची घायल हो गईं। सिरोही में नदी में नहाने गए पांच युवक पानी में फंस गए, जिनमें से चार को बचा लिया गया लेकिन एक युवक बह गया। श्रीगंगानगर में सड़कों पर पानी भरने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि सितंबर के पहले सप्ताह में भी मानसून सक्रिय रहेगा और कई जगह भारी बारिश हो सकती है। सोमवार को 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। झुंझुनूं और टोंक में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। विभाग का कहना है कि इस बार सितंबर में भी सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है, खासकर पूर्वी राजस्थान के जयपुर, सीकर, अलवर, भरतपुर और झुंझुनूं में।