जयपुर। श्री भंदे के बालाजी धाम से मंगलवार सुबह एक दिव्य और ऐतिहासिक अभियान का शुभारंभ हुआ, जिसके अंतर्गत सचित्र अर्थ सहित हनुमान चालीसा पुस्तिका वितरण प्रारंभ किया गया। इस पावन अभियान में प्रथम चरण के अंतर्गत एक लाख आठ हज़ार (108000) परिवारों को हनुमान चालीसा की पुस्तिका भेंट की जाएगी। श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति के संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक संत अमरनाथ महाराज के मार्गदर्शन में प्रतिदिन प्रातः 8 बजकर 9 मिनट पर चल रहे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ अभियान के अंतर्गत यह वितरण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं को पुस्तिकाएँ भेंट की गईं, जिनमें विशेष रूप से बच्चों को बुलाकर उन्हें हनुमान चालीसा का अर्थ समझाया गया।
संत अमरनाथ महाराज ने कहा कि — “अधिकांश भक्त हनुमान चालीसा तो पढ़ते हैं, लेकिन उसके अर्थ से अनजान रहते हैं। अर्थ सहित पाठ करने से भक्तिभाव, आस्था और शक्ति का अनुभव होता है। विशेषकर बच्चों को इसका सही अर्थ जानना बहुत ज़रूरी है।” उन्होंने बताया कि सभी मंदिरों सहित विभिन्न विद्यालयों में भी हनुमान चालीसा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के माध्यम से वितरण किया जाएगा, ताकि बच्चों व युवा पीढ़ी में आध्यात्मिक ज्ञान और संस्कारों का प्रसार हो सके। इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ़ पुस्तक वितरण नहीं, बल्कि शिक्षा, भक्ति और संस्कृति का जागरण है — जिससे हर घर में हनुमान चालीसा का श्रवण और अध्ययन नियमित रूप से हो सके।
कार्यक्रम में, बिरदीचंद दम्बीवाल, रविन्द्र खंगारोत, विक्रम सिंह, दिनेश बेनीवाल, गौरीशंकर, पूनम कुमावत, सांवरमल शर्मा, रामावतार पालीवाल, अशोक चौधरी, हीरालाल कुमावत, लालचंद, राजेश संगाठिया, महेंद्र सैनी, प्रेमचंद , मुकेश मारवाल,एवं वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन, मोहन देवासी , रामस्वरूप यादव, सुरेंद्र, नरेंद्र,सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।