जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में कोटखावदा थाना पुलिस ने इंदौर से एक वांटेड डकैत को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिलराज मीना उर्फ डीके पिछले डेढ़ साल से फरार था और इस दौरान लगातार पुलिस की पकड़ से बचता रहा। वह अपने चार साथियों के साथ मिलकर अप्रैल 2024 में मनीष चौधरी के साथ किडनैप और लूट की वारदात को अंजाम दे चुका था।
वारदात के समय मनीष अपने घर लौट रहे थे, तभी पांच बदमाश बोलेरो गाड़ी में आए और उन्हें मारपीट कर सुनसान जगह ले गए। वहां मनीष के बैंक अकाउंट से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए गए और मोबाइल लूट लिया गया। इसके बाद बदमाश मनीष को बोलेरो से फेंककर फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने गैंग के चार अन्य सदस्य को अरेस्ट किया और उनकी गाड़ी भी जब्त की।
वांटेड मास्टर माइंड की तलाश पिछले 19 महीनों से जारी थी। पुलिस टीमों ने कई राज्यों में छापेमारी की, लेकिन उसे पकड़ना मुश्किल हो रहा था। एसीपी चाकसू भवानी सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई थी जो लगातार दिलराज मीना की जानकारी जुटा रही थी।
अंततः पुलिस को पता चला कि दिलराज मीना मध्य प्रदेश के इंदौर में छुपा हुआ है। पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया और जयपुर लाकर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे इलाके में लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और पुलिस की सतर्कता की सराहना हो रही है।