जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के माणक चौक थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक ज्वैलरी शॉप में नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलकर लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए। ज्वैलर विनोद अग्रवाल की दुकान श्रीगजानंद ज्वैलर्स, सिद्धी-विनायक कॉम्पलेक्स में स्थित है। वारदात के समय दुकान बंद कर ज्वैलर अपने घर चले गए थे।
बदमाश पड़ोसी बिल्डिंग से जाली तोड़कर कॉम्पलेक्स में दाखिल हुए और आधे घंटे की मशक्कत के बाद शॉप का लॉक तोड़कर अंदर घुसे। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स पर हमला किया गया। मान सिंह, गिरिराज प्रसाद और मदन नामक गार्ड्स को बंधक बनाकर बाथरूम और गार्डरूम में बंद कर दिया गया।
नकाबपोश लुटेरे शॉप से लाखों रुपए मूल्य के गहने और लगभग 40 किलोग्राम चांदी चोरी कर भाग गए। CCTV फुटेज में बदमाश प्लास्टिक कट्टे में गहने भरते और बाहर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मौके पर FSL टीम बुलाकर सबूत जुटाए और जांच शुरू की।
सिक्योरिटी गार्ड्स ने सुबह 4:30 बजे बंधन से खुद को छुड़ाकर माणक चौक थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की, लेकिन लुटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। जांच जारी है और पीड़ित ज्वैलर द्वारा चोरी गए माल की सूची तैयार की जा रही है।