आज 30 मार्च 2025 सांय 5 बजे आर्यसमाज जनता कालोनी जयपुर गो भक्त एवं राष्ट्र रक्षा महा यज्ञ का शुभारंभ हो गया इस शुभासर पर भारत के उच्च कोटि के सन्यासी एवं गौ पालक पूज्य स्वामी वेदानंद सरस्वती जेसलमेर व नारायण देव शास्त्री गो पालक यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य देवव्रत पं जानकी प्रसाद शर्मा आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के आचार्य श्री जीवर्ध शास्त्री , वॉर्ड 90 पार्षद एडवोकेट सुनील दत्ता, जन सेवक महेन्द्र जुनेजा, मोहित सिंघल, यजमान मित्तल परिवार यज्ञ प्रेमी सज्जन उपस्थित रहें जनता कॉलोनी में हो रहे यज्ञ का मुख्य कारण सनातनी धर्म के प्रति प्रेरित करना । युगों युगों से चले आ रहे ऋषि मुनियों द्वारा यज्ञ किए जाते थे जिससे शुद्ध वातावरण और धर्म के प्रति आस्था रहती थी ।
देवव्रत शास्त्री जी ने शांति संदेश देने के लिए जनता कॉलोनी निवासियों को यज्ञ के लिए प्रेरित किया और लोगों ने भर चढ़कर इसमें हिस्सा लेने का प्रण लिया। देवव्रत शास्त्री जी द्वारा किया गया यह कदम एक साल तक लगातार यज्ञ करने का प्रयास हैं । यह यज्ञ जो प्रतिदिन किया जाने का प्रयास है वह निरंतर कॉलोनी वासियों के हृदय को परिवर्तित कर देगा और शांति का संदेश देगा। 1 वर्ष के उपरांत 151 कुंडिय यज्ञ जनता कॉलोनी में श्री गुरु जी स्मृति खेल मैदान में किया जाएगा।