यदि आप घाटगेट और उसके आसपास रहते हैं और अगर आप भी घाटगेट पर मौजूद पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। आप कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। बता दें कि, यहां सड़क पर मौजूद सीवर का मैनहोल का एक ढक्कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका हैं । किसी भारी वाहन के कारण इसका ठक्कन टूट गया हैं बीच सडक़ मैनहोल खुला होने से यहां हर समय हादसे का अंदेशा बना हुआ है।
बता दें कि, पेट्रोल पंप के ठीक बाहर ही मैनहोल का ढक्कन टूटने से हादसे की आशंका और बढ़ जाती है। यहां पर मौजूद स्थानिय लोगों का कहना है कि करीब 15 से फीट गहरे इस मैनहोल को जेडीए और नगर निगम को तुरंत ठीक कराना चाहिए। लोगों का कहना है कि संबंधी एजेंसी शायद किसी हादसे का इंतजार कर रही है।
यह व्यस्त सडक़ है। इस पर हमेशा वाहनों की आवाजाही रहती है। इसके आगे बता दें कि, स्थानिय लोगों ने यहां तक कहा हैं कि, आए दिन इस मैनहॉल का ढ़क्कन टूट जाता है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। आज सुबह भी एक गाड़ी का पहिया इसमें फंस गया था, जिससे गाड़ी को काफी नुकसान हुआ। गनीमत रही की कोई दुपहिया वाहन चालक नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।