महेंद्रजुनेजा/अभियान जयपुर राजस्थान : आज राजा पार्क सिख समाज में ऑस्ट्रेलिया से आए हुए रमन सिंह एवं उनकी पत्नी तनु अपने बेटे नदर की पहली लोहड़ी राजस्थान जयपुर में राजा पार्क सिख समाज के साथ और परिवार जनों के साथ लोहड़ी का पर्व मनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया से जयपुर आए।
सिख समाज के जगजीत सिंह सूरी , जनसेवक महेंद्र जुनेजा एवं नारंग परिवार और सिख समाज के सभी लोगों ने उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया और लोहड़ी के पर्व को हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।
फुले, रेवड़ी, गजक, तिल के लड्डू, मूंगफली आदि को अग्नि प्रज्वलित कर उसमें इन सब का भोग लगाया और सब जोड़ों ने मिलकर परिक्रमा की और मधुर पंजाबी गीतों के साथ भांगड़ा एवं नृत्य किया और हर्षौल्लास के साथ इस उत्सव को मनाया गया।

आए हुए सभी समाज के प्रतिष्ठित लोगों एवं आमजन को प्रसाद के रूप में मक्के के फुल्ली, रेवड़ी ,गजक, मूंगफली, और तिल के लड्डुओं का प्रसाद बांटा गया। विदेश में रहने के बाद भी अपनी संस्कृति को नहीं भूलना यह देश के प्रति अटूट प्रेम को दर्शाता है।