हर वर्ष की भांति इस बार भी होलिका दहन का आयोजन किया गया।जनता कॉलोनी स्थित श्री गुरु जी स्मृति खेल मैदान में होलिका दहन का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में आदर्श नगर के तमाम निवासी हजारों की संख्या में उपस्थित हुए एवं यहां होलिका दहन पर रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाया। इस कार्यक्रम में बालोदियाज डायमंड आर्केस्ट्रा ने आए हुए तमाम कॉलोनी वासियों का अपने मधुर संगीत एवं आवाज के द्वारा मन मोह लिया।
जनता कॉलोनी संस्थान के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय गोविंद मेठी जी का श्रद्धांजलि चित्र लगाकर उन्हें याद किया एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया। जनता कॉलोनी संस्थान के कार्यकारिणी सदस्यों ने उन्हें उनका पसंदीदा एक गीत प्रस्तुत कर याद किया। 11: 32 बजे होलिका दहन किया गया। पार्षद एडवोकेट सुनील दत्ता एवं जनसेवक महेंद्रजुनेजा ने भी आए हुए सभी कॉलोनी वासियों का अभिनंदन किया और होली के पावन पर्व पर बधाई दी ,संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन उपाध्यक्ष महेश बब्बर, अरुण गोयल, राजेश नारनौली, रमेश अटोलिया संदीप चौधरी, पवन कानूनगो,रामबाबू अग्रवाल , नरेंद्र लड्ढा ,गोपेश्वर गुप्ता, आर पी गुप्ता ,जय सिंह काकू आदि कार्यकर्ताओं ने भी आए हुए सभी कॉलोनी वासियों का अभिनंदन किया एवं होली के इस पावन पर्व की बधाई दी, और आए हुए सभी कॉलोनी वासियों का अभिनंदन ठंडाई ,मिठाई और नाश्ता करा कर किया।
कार्यक्रम में आए हुए विशेष अतिथि विधायक प्रत्याशी रवि नैयर ,पवन लश्करी ,राजन सिंह, डॉ विजय प्रकाश शर्मा , आदर्श नगर थाना अधिकारी धर्म सिंह का स्वागत माला पहनकर किया गया। होली दहन के पश्चात आपस में सब ने गले मिलकर बधाई दी।