जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान में सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर जयपुर में शुक्रवार को 'नवाचार दिवस–स्टार्टअप्स कॉन्क्लेव' आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 333 चयनित स्टार्टअप्स को कुल 10.79 करोड़ रुपये की फंडिंग प्रदान करेंगे। स्टार्टअप्स की विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जहां युवा अपने इनोवेशन और उत्पाद जनता के सामने रखेंगे। इसी मंच से राजस्थान डिजिफेस्ट हैकाथॉन की शुरुआत भी होगी और आईटी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ भी इसमें शामिल रहेंगे।
सरकार का कहना है कि पिछले दो वर्षों में आईस्टार्ट प्लेटफॉर्म ने राज्य के स्टार्टअप इकोसिस्टम को काफी मजबूत किया है। बड़ी संख्या में स्टार्टअप्स को मेंटरिंग, तकनीकी सहायता और फंडिंग उपलब्ध कराई गई है। इसी वजह से राजस्थान अब देश के प्रमुख इनोवेशन हब्स में अपनी जगह बना रहा है। नवाचार दिवस युवाओं को यह संदेश देने का माध्यम बनेगा कि राज्य स्टार्टअप संस्कृति को लगातार बढ़ावा दे रहा है।
उधर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को ही 50 विकास रथों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये रथ हर विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे और ऑडियो-वीडियो माध्यम से आम लोगों को सरकार की दो वर्षों की विकास उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में बताएंगे। इन रथों का उद्देश्य लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना और विकास कार्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
विकास रथों के माध्यम से शासन की योजनाओं, आधारभूत संरचना में सुधार, शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण, कृषि और उद्योगों में हुई प्रगति सहित कई नीतिगत सुधारों पर प्रकाश डाला जाएगा। सरकार का कहना है कि पारदर्शी प्रशासन और संवाद आधारित शासन उसकी प्राथमिकता है, और यह पहल उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।