जयपुर न्यूज डेस्क: केंद्र सरकार में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार (11 सितंबर) को जयपुर पहुंचे और एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि शहर के दो रेलवे स्टेशनों – गांधीनगर और खातीपुरा – के नाम बदलकर उसमें ‘जयपुर’ जोड़ा जाएगा। इसका मकसद यात्रियों को रेलवे स्टेशनों की पहचान में आसानी देना है।
रेल मंत्री ने उदाहरण देते हुए बताया कि जैसे गांधीनगर रेलवे स्टेशन को ‘जयपुर गांधीनगर’ और खातीपुरा स्टेशन को ‘जयपुर खातीपुरा’ नाम दिया जा सकता है। इससे यह स्पष्ट होगा कि ये स्टेशन राजस्थान के जयपुर में स्थित हैं। अश्विनी वैष्णव ने नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे बैठक कर इस पर सुझाव दें और फैसला लेने में मदद करें।
इसके अलावा, रेल मंत्री ने जैसलमेर को पर्यटन और विरासत क्षेत्र के रूप में विकसित करने की योजना का भी जिक्र किया। दिल्ली से जैसलमेर के लिए ओवरनाइट ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मंत्रालय में जल्द लाया जाएगा। इससे सैलानियों को सुविधा मिलेगी और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
वहीं, बीकानेर और जोधपुर से दिल्ली के लिए नई वंदे भारत ट्रेन की भी तैयारी चल रही है। जोधपुर से नई वंदे भारत ट्रेन जल्द शुरू होने की संभावना है, जबकि बीकानेर से दिल्ली नई वंदे भारत पर भी योजना बनाई जा रही है। रेलवे मंत्रालय ने इसे लेकर जल्द ही कार्यवाही करने की बात कही है।