जयपुर न्यूज डेस्क !! तीज के अवसर पर जयपुर की प्रसिद्ध तीज माता की सवारी शनिवार को त्रिपोलिया गेट से शोभा यात्रा के साथ रवाना हुई। तीज माता की सवारी त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए चौगान स्टेडियम पहुंची।
तीज माता की मुख्य झांकी के सामने राजस्थान की लोक संस्कृति की विभिन्न झलकियां देखने को मिलीं.
तीज माता की शाही सवारी देखने के लिए शहरवासियों सहित देशी-विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ मौजूद रही।
तीज माता की शाही सवारी में हाथी, घोड़े, तोपें, बग्गियां और ऊंटों का पूरा कारवां शामिल था। इस दौरान जयपुर के पूर्व राजघराने के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट पर रहा.
तीज माता की शाही सवारी के दौरान शहर के मशहूर बैंड वादकों ने भी अपनी प्रस्तुति दी.
तीज की सवारी का यह मनोरम दृश्य हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था. देशी-विदेशी पर्यटकों ने तीज माता की सवारी की झलकियां अपने कैमरे में कैद कीं।
तीज माता के जुलूस के दौरान शहर के बाहरी इलाकों में स्थित सभी घरों की खिड़कियां और दरवाजे खुले रखे गये थे. लोगों ने छोटी-छोटी खिड़कियों से तीज माता की सवारी देखी।
इस दौरान तीज माता को करीब से देखने की होड़ मच गई। लोगों को जहां जगह मिली वहीं खड़े हो गए।
तीज माता की सवारी के आगे बैलगाड़ी में शहनाई वादक चलते रहे। गुलाबी नगर की प्रसिद्ध तीज शाही सवारी का अद्भुत नजारा देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह था।
तीज माता की शाही सवारी के आगे ऊंटों पर सवार अस्त्र-शस्त्र देखकर लोग रोमांचित हो उठे। इस शाही जुलूस में लोगों ने एक साथ लोक कला और संस्कृति के कई रंग देखे.