राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से शनिवार दोपहर मौसम बदल गया। जयपुर, जोधपुर, हनुमानगढ़ और नागौर में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे। इसके साथ ही अलवर, सीकर और डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन सिटी में बारिश हुई। बीकानेर के कई इलाकों में आंधी चली। इससे कई इलाकों के तापमान में गिरावट आई है।
जयपुर में आंधी चलने और बारिश होने से विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी। इसकी वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर आखिरी वक्त पर 4 फ्लाइट लैंड नहीं हो पाई। इन्हें राजस्थान के दूसरे शहरों और भोपाल में डायवर्ट किया गया। वहीं, देर शाम दिल्ली एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने पर तीन इंटरनेशनल और दो घरेलू फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। इसकी वजह से पैसेंजर्स को अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने के लिए परेशान होना पड़ा।
मौसम विभाग के मुताबिक, इस सिस्टम का असर 13 अप्रेल तक रहेगा। 14 अप्रैल से फिर प्रदेश में गर्मी तेज होगी और हीटवेव का दौर शुरू होगा।