जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के मुहाना इलाके में मंगलवार रात कच्छा-बनियान गैंग ने एक घर को निशाना बनाने की कोशिश की। ये गैंग आमतौर पर चोरी के लिए इसी तरह की वेशभूषा में आता है, जिससे पहचान करना मुश्किल हो जाता है। रात करीब 1 बजे छह बदमाश दीवार फांदकर गणेश नगर स्थित एक मकान में घुस आए और खिड़कियां तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश करने लगे।
परिवार के सदस्य उस समय सो रहे थे, लेकिन जैसे ही बदमाशों ने टॉर्च जलाकर घर के अंदर देखा, हॉल में सो रही बुजुर्ग महिला की नींद खुल गई। उन्होंने तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों को जगा दिया। इसके बाद घरवालों ने शोर मचाना शुरू किया, जिससे घबराकर बदमाशों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए और मौके से भाग निकले।
वारदात की जानकारी मिलते ही मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में सभी बदमाश कच्छा और बनियान में दिखाई दिए, साथ ही उनके चेहरे नकाब से ढके हुए थे। घरवालों ने बताया कि पूरी गैंग ने बेहद सधी हुई तरीके से घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन समय रहते परिवार जाग गया।
पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर इन बदमाशों की पहचान और लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल वारदात ने इलाके में डर का माहौल बना दिया है और लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।