जयपुर न्यूज डेस्क: राजधानी जयपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक महिला ने अपने नि:संतान दामाद के लिए फुटपाथ पर सो रहे डेढ़ साल के मासूम को अगवा कर लिया। वारदात रेलवे स्टेशन के पास हुई और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जयपुर पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए सिर्फ 24 घंटे के भीतर मासूम को सकुशल बरामद कर आरोपी महिला को नागौर जिले के नावां से गिरफ्तार कर लिया।
घटना मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे की है, जब मध्यप्रदेश के गुना जिले की रहने वाली एक महिला अपने बेटे के साथ जयपुर रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर सो रही थी। उसी समय वहां मौजूद 46 वर्षीय रेखा देवी गुजराती ने मौका पाकर मासूम को चुपचाप मां की गोद से उठा लिया और फरार हो गई। सुबह मां की आंख खुली तो बच्चा गायब था, जिसके बाद उसकी चीख-पुकार से इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने तुरंत एक विशेष टीम गठित की और रेलवे स्टेशन व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें आरोपी महिला बच्चे को लेकर स्टेशन की ओर जाती दिखी। पुलिस ने ट्रेनों की मूवमेंट ट्रैक की और पाया कि वह अजमेर होकर कासगंज, फिर फुलेरा होते हुए जोधपुर जाने वाली ट्रेन से नागौर जिले के नावां पहुंची थी।
नावां में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और कठपुतली नगर की कच्ची बस्ती से आरोपी महिला को मासूम के साथ दबोच लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसकी बेटी की शादी हो चुकी है लेकिन उसे संतान नहीं है, इसलिए उसने बच्चा चुराने की योजना बनाई। जयपुर पुलिस की तेज कार्रवाई से मासूम सुरक्षित मां की गोद में लौट आया, जिसे देखकर मां फूट-फूटकर रो पड़ी।