जयपुर के घाटगेट में शुक्रवार शाम को जीतू भाई अग्रवाल जी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें मोहल्ले में रहने वाले सैकड़ों मोमिनों ने एक साथ बैठकर रोजा रफ्तार किया और देश में चेन और अमन की दुआ मांगी। बता दें कि, ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने ऐसा किया है। जीतू अग्रवाल की तरफ से पूरे महीने ही रोजा इफ्तारी का काम किया गया।
इस दौरान रोजा खोलने वालों ने खुदा से देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। रोजा इफ्तारी में बच्चों से लेकर युवा और वृद्ध शामिल हुए। जिन्हें इफ्तारी में फल, जूस और वेज बिरयानी का आंनद लिया। इस दौरान सभी लोग घाटगेट चौक में दरी पट्टिया बिछाकर लम्बी कतार में बैठ नजर आए। इस कार्यक्रम का हिस्सा ना केवल पुरूष बल्कि महिलाएं भी बनी।
कार्यक्रम में जीतू अग्रवाल, उनके बेटे, गणेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, उनकी दुकान पर काम करने वाले चाचा और युवाओं की टीम यहां व्यवस्था में जुटी नजर आई।