जयपुर, 27 मार्च 2025। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने बताया कि ‘सौगात-ए-मोदी " किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से किया जाएगा। इसमें जरूरतमंद मुस्लिम बहनों को राशन सामग्री का किट वितरित किया जाएगा। प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओंं में करीबन 1 लाख 786 जरूरतमंद बहनों को यह किट वितरित किए जाएंगे।
मेवाती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका कल्याण की अवधारणा पर कार्य किया। इसके चलते ईद जैसे महापर्व पर मुस्लिम समुदाय की जरूरतमंद बहनों के लिए सौगात ए मोदी किट का वितरण करने की घोषणा से समुदाय में खुशी का माहौल है। अल्पसंख्यक मोर्चा और प्रदेश के मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार और धन्यवाद।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी राजस्थान के विकास में सभी समाज, समुदाय और वर्गों को साथ में लेकर चल रहे है। भाजपा की नीति अंत्योदय की है और इस नीति पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्य कर रहे है। फिर चाहे अल्पसंख्यक वर्ग को आवास देने का मामला हो, उज्जवला योजना में रसोई गैस सिलेंडर देने का मामला हो, या फिर मेवात बोर्ड के लिए बजट में अलग से धनराशि जारी करने का मामला हो, मुस्लिम बहनों को तीन तलाक कानून बनाकर संबल प्रदान करने का मामला हो, भाजपा सरकार हर वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए कार्य योजनाओं का संचालन कर रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का आभार।
मेवाती ने बताया कि मोर्चा की ओर से वितरित करने वाले सौगात ए मोदी किट में खाद्य सामग्री में आटा, दाल, चावल, तेल के अलावा कपड़े, सेवईं, खजूर, मेवे और चीनी शामिल होंगे। यह अभियान गरीब और ज़रूरतमंद अल्पसंख्यक परिजनों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों तक अपनी पहुंच बढ़ाने का भी एक प्रयास माना जा रहा है। प्रत्येक पदाधिकारी एक मस्जिद कमेटी के सहयोग से 100 ज़रूरतमंद व्यक्तियों को चिह्नित कर उन तक " सौग़ात - ए - मोदी " किट उपहार स्वरूप पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा ऐसे ही मोर्चा गुड फ्राइडे, ईस्टर, नवरोज़ एवं भारतीय नववर्ष के आयोजनों में शामिल होकर जरूरतमंदों को " सौग़ात - ए - मोदी " किट वितरीत कर गंगाजमनी तहज़ीब की मिसाल पेश करेगा। प्रेसवार्ता में मंच पर मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान, प्रदेश उपाध्यक्ष जंग बहादुर पठान, पूर्व जयपुर शहर जिलाध्यक्ष जफर मिर्जा उपस्थित थे।