एसआई भर्ती परीक्षा 2021 मामले में जांच कर रही एसओजी ने 13 और ट्रेनी एसआई के डमी होने के मामले में जांच शुरू कर दी है। एसओजी को उनके बारे में डमी अभ्यार्थी बैठाकर परीक्षा पास करने का इनपुट मिला है। अब एसओजी के अधिकारी जो शिकायतें मिली हैं, वह सही है अथवा गलत है, इस बारे में तस्दीक करने में जुटे हैं। एसओजी ने डमी अभ्यार्थी बैठाकर पास होने वाले 7 ट्रेनी एसआई और 1 डमी अभ्यार्थी थर्डग्रेड टीचर को पकड़ा है। जिनमें 4 पुरुष व 3 महिला ट्रेनी हैं। डमी अभ्यार्थी के रूप में परीक्षा देने वाला एक मात्र दौसा निवासी रोशनलाल मीणा गिरफ्तार हुआ है।