जयपुर, 11 मार्च 2025: राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊर्जा के क्षेत्र में देश को आत्म निर्भर बनाने के दिशा में कार्य बेहतर कार्य योजना शुरू की है। इसके तहत प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को भी शामिल किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से देश के अधिकांश लोगों को सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए इसके उपयोग पर 60 प्रतिशत सब्सिडी तक देने की पहल शुरू की। वहीं सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने पर राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा कम ब्याज दरों पर 10 वर्ष तक के लिए ऋण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। केंद्र सरकार की इस पहल के चलते आवासीय क्षेत्रों में 2989 मेगावाट क्षमता के प्लांट स्थापित किए गए। इस क्षमता से वार्षिक 2.6 मिलियन मीट्रिक टन कार्बन डाई ऑक्साइड का कम उत्सर्जन हुआ। यह 10 करोड़ पेड़ लगाने के समान है। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ के सवाल के जवाब में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और विद्युत राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने सदन में यह जानकारी दी।
राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में 2027 तक 1 करोड़ परिवारों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी योजना को सरल बनाया गया है, वहीं कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है, पर्याप्त योग्य वैंडरों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। 13 मार्च 2025 तक 13383 वेंडरों का पंजीकरण किया जा चुका है। वहीं कुशल मैनपावर सृजन के लिए 58000 से अधिक लोगों को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है। देशभर में सौर ऊर्जा उपयोग को लेकर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है, तथा इसकी शिकायतों के समाधान के लिए 12 भाषाओं में कॉल सेंटर तक संचालित करने का काम मोदी सरकार ने किया है।
राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत रूफटॉप सौर संयंत्र की प्रथम 2 किलोवाट क्षमता के लिए 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है। इस योजना में संयंत्र स्थापित करने पर राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा 2 लाख रूपये तक की ऋण राशि 10 वर्षों के लिए कम ब्याज दर पर उपलब्ध करवाए जा रहे है।