जयपुर, 14 फरवरी 2025।भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ की ओर से महाकुंभ 2025 में अधिवक्ताओं के एक दल को भाजपा प्रदेश कार्यालय से भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और डॉ अरूण चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और डॉ अरूण चतुर्वेदी ने अधिवक्ताओं को माला, दुपट्टा और तिलक लगाकर महाकुंभ स्नान के लिए रवाना किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, महेंद्र कुमावत, सह कोषाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, रजनीश चनाना ने दल के सभी अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं दी।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने अधिवक्ताओं के दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा के प्रकोष्ठ की ओर से 46 सदस्यों के दल को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया है। विधि प्रकोष्ठ ने इस महाकुंभ यात्रा में 30 महिलाओं को भी शामिल किया है। भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि संपूर्ण विश्व में महाकुंभ की चर्चा हो रही है। ना केवल भारत से बल्कि विदेशों से भी लोग कुंभ स्नान के लिए आ रहे है। यह ही हमारी सनातन की पहचान है। इस महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के आने की कल्पना की गई थी, लेकिन 50 करोड़ तक तो यह संख्या पहुंच चुकी है, अभी 26 तक कुंभ में स्नान किया जाएगा। सनातन में आस्था रखने वालों के साथ ही विदेशों से विभिन्न धर्मों के लोग कल्पवासी बनकर के संगम पर डूबकी लगा रहे है। यह यात्रा सनातन धर्म के आस्था का प्रतिक है। विधि प्रकोष्ठ की इस पहल पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। कार्यक्रम में बार कॉन्सिल आफ राजस्थान के चैयरमैन भुवनेश शर्मा भी उपस्थित रहे। महाकुंभ यात्रा में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरभ सारस्वत, सह संयोजक सुदेश सैनी, एडवोकेट, अवधेश कुमार शर्मा, विष्णु खण्डेलवाल, इंद्रेश शर्मा, सुमन शेखावत, मधु राजावत, अभिषेक राज, सुषमा पारिख, राजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई राजकीय अधिवक्ता और राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रयागराज के लिए रवाना हुए। विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरभ सारस्वत ने बताया कि इस यात्रा में बस के साथ चार से पांच छोटी गाड़ियों में भी अधिवक्तागण प्रयागराज के लिए रवाना हुए है। कई अधिवक्ता सपरिवार महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हुए है।