जयपुर, 22 मार्च 2025 । भारतीय जनता पार्टी का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन टोंक रोड स्थित एंटरमेंट पैराडाइस में हुआ जिसमे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में राजस्थानी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिसमे शेखावाटी का लोक धमाल, घुमर, गींदड जैसे नृत्य प्रमुख थे ।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नवनियुक्त सभी मंडल और जिलाध्यक्षो का भारतीय जनता पार्टी की तरफ़ से स्वागत है । नवनियुक्त सभी मंडल और जिलाध्यक्षो को कहा कि आपको पद नहीं, दायित्व मिला है इसलिए सभी को पार्टी हित निष्ठा पूर्वक अपने कार्यो का निर्वहन करना है और अपनी शक्ति का उपयोग पार्टी को मजबूत करने में करना है । साथ ही प्रतिनिधियों को दी नसीहत देते हुए कहा कि कार्यकर्ता संगठन के लिए बूथ पर संघर्ष करता है,कई मुकदमे झेलते है और पार्टी को सिचने के लिए अपने तन मन से लगे रहते है ।कार्यकर्ता के सम्मान की रक्षा जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। कार्यकर्ता ही पार्टी की नींव है उन्ही की बदौलत हम लगातार सरकार में रहेंगे ।
दीनदालय जी ने कहा था कि जो आज हमारा विरोधी है वो कल हमारा समर्थक बने , जो आज हमारा समर्थक है वो हमारा मतदाता बने और जो आज हमारा मतदाता है वो कल हमारा कार्यकर्ता बने । इस संकल्प को लेकर हमे हमारे इलाके में जाना है संगठन को मजबूत बनाना है ।
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मंडल पार्टी का वो कैडर है जो संगठन के लिए काम करता है । मुझे मन से आज खुशी है भाजपा के संगठन जैसी रचना कहीं और नहीं मिलेगी । संगठन पर्व में एक दूसरे के प्रति ग्लानि हुई होगी परंतु होली के पर्व पर हम इसको भुलाते है और एक साथ मिलकर कार्य करेंगे जिससे संगठन और मजबूत बने । राजस्थान दिवस पर सात दिन के कार्यक्रम बनाए है 25 से 31 मार्च तक विभिन्न आयोजन होंगे जिसमे जन जन की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए राजस्थान सरकार की उपलब्धियों को निचले तबके तक लेकर जाना है ।
प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ में कहा कि परसों एक दिन के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली गए थे और 20 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगाते लेकर आए है ।दिल्ली का पूरा सहयोग राजस्थान सरकार को मिल रहा है । मुख्यमंत्री ने एक नवाचार किया है और 5000 गांवों में पहले गरीबी मिटाएंगे ये एक अच्छी पहल है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा रंगोत्सव के विशेष उपलक्ष्य पर आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम की सभी को हर्षोल्लास के इस महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आज गाँव गाँव ढाणी से पधारे हमारे सभी कार्यकर्ताओ का स्वागत है । भारतीय जानता पार्टी की ऐसा संगठन है जाना मंडल का अध्यक्ष होता है , शक्ति केंद्र का संयोजक होता है , मोर्चा की कार्यकारिणी होती है । हमारा अभी संगठन पर्व हुआ है जिसमे पार्टी की आंतरिक चुनाव प्रक्रिया से जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों का चयन किया गया है। हम लोकतंत्र में विश्वास रखते है और इस लोकतंत्र के चुनाव प्रक्रिया में यदि कोई गिला शिकवा हुआ है तो इस होली के पर्व हमे उसे भुलाते हुए आगे बढ़ना है और संगठन को मजबूत बनाना है । देश में 2014 के बाद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो परिवर्तन हुआ है वो आप सभी के सामने है । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन सभी राजनैतिक दलों को परिवर्तन करने के किए मजबूर कर दिया है जो देश में जातिवाद, तुष्टिकरण,भ्रष्टाचार की राजनीति करते थे । हम सभी को केंद्र सरकार की योजनाओं को , राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक लेकर जाना जिससे उन योजनाओं का लाभ राजस्थान के हर आदमी को मिले ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का सिर्फ नारा दिया, लेकिन गरीबों से कोई वास्ता नहीं रखा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के असली दर्द को समझा और गरीब कल्याण की योजनाओं को धरातल पर उतारा। इसी दिशा में हमारी सरकार ने बजट में प्रदेश के 5 हजार गांवों को गरीबी से मुक्त करने का संकल्प लिया है। इन गांवों को बीपीएल मुक्त करते हुए लोगों के जीवन स्तर पर में सुधार लाने एवं आर्थिक मजबूती के लिए बजट में 300 करोड़ रूपये का प्रावधान भी किया है।
भजनलाल शर्मा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट पिछली सरकार ने अंतिम साल में समिट किया और जनता को गुमराह किया गया था ।
जिसमे कुछ ही एम ओ यू धरातल पर उतर पाए थे लेकिन हमारी सरकार ने पहले साल में ही राइजिंग राजस्थान समिट की जिसमे 35 लाख करोड़ के एम ओयू हुए है। 3 लाख करोड़ के एमओयू पहली तिमाही में ही जमीन पर आ गए हैं और आगे भी सभी एम ओ यू धरातल पर उतरे इसलिए लिए मैं स्वयं मॉनिटरिंग कर रहा हूँ ।
भजनलाल शर्मा ने कहा कि पेपरलीक माफिया के खिलाफ हो रही सख्त कार्रवाई की । हमारी सरकार संकल्प पत्र के हर एक वादे को पूरा कर रही है। युवाओं को नौकरी देने के साथ ही पेपरलीक माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारियां की जा रही है। प्रदेश में पानी की आवश्यकताओं को देखते हुए हमारी सरकार ने ईआरसीपी, यमुना जल समझौते को आगे बढ़ाया और नहरी क्षेत्र के लिए 2 हजार करोड़ का प्रावधान किया। इसी तरह ब्राह्मणी नदी पर बांध निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का निर्णय किया। हमारी सरकार ने 19 फरवरी, 2025 को बजट प्रस्तुत किया गया और 12 मार्च तक 15 प्रतिशत कार्यों की स्वीकृति दे दी ।
इस दौरान उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए हमारी सरकार के यशस्वी कार्यकाल में विकास कार्यों की अभूतपूर्व प्रगति, जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही आगामी विकास योजनाओं एवं भविष्य के रोडमैप पर विस्तृत चर्चा की गई, जिससे प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।
मंच संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीना ने किया ।
इस अवसर पर मंच पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, सतीश पूनियां, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद लुंबाराम चौधरी, मन्नालाल रावत, मंजू शर्मा, दामोदर अग्रवाल, पूर्व सांसद नारायण लाल पंचारिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत उपस्थित रहे। इस दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी,मंत्रीगण, विधायकगण, विभिन्न जिले से पधारे पदाधिकारीगण व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।