जयपुर, 04 फरवरी 2025: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित भगवान श्री देवनारायण के 1113वें जयंती समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि गुर्जर समाज का इतिहास सदैव गौरवशाली रहा है। यह समाज सदियों से वीरता, साहस और समर्पण के लिए पहचाना जाता है। जन जन की आस्था के केंद्र भगवान देवनारायण की असीम कृपा से समाज में सद् भाव, सौहार्द व सहयोग की भावना सशक्त हो, समस्त प्रदेशवासियों का कल्याण हो यही मेरी मंगल कामना है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि आज का नौजवान काफी आगे बढ़ रहा है, प्रतिभाएं आगे आ रही है। मैं देखता हूं जब भरतपुर की तरफ जाता हूं तो नौजवान दौड़ लगाते हैं सड़कों पर ताकि वह आगे जाकर देश की सेवा कर सके। देश की रक्षा के लिए समाज ने बहुत कुछ दिया है, गुर्जर समाज राष्ट्रहित के लिए कभी पीछे नहीं रहा। इसलिए समाज का इस आधार पर भी बहुत—बहुत आभार है। ऐसे में राठौड़ ने कहा कि गुर्जर समाज ने सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए सदैव एकजुटता दिखाई है। आज के कार्यक्रम के संयोजक डॉ विक्रम सिंह गुर्जर ने देश के विभिन्न राज्यों से समाज के प्रबुद्धजनों को एकत्रित कर एक मिशाल पेश है।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम संयोजक प्रो. डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर को धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज के ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढाने में गुर्जर समाज का बडा योगदान रहा है। गुर्जर समाज के लोगों ने बाहरी लोगों के आक्रमण के समय उनका डटकर मुकाबला किया है। सीएम शर्मा ने कहा कि 1 साल के अंदर हमारी सरकार ने किसान भाइयों के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाओं को शुरू किया। किसान क्रेडिट कार्ड, गोपालन योजना, एमएसपी पर फसल खरीद जैसे कार्य कर किसानों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरूण चतुर्वेदी, देव नारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाना, मेयर सौम्या गुर्जर, जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील, एससी आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र नायक, गुर्जर महासभा के अध्यक्ष कालूराम गुर्जर, मांडलगढ विधायक उदयलाल भडाना, भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची, कार्यक्रम संयोजक डॉ विक्रम सिंह गुर्जर सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।