भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी बैठक व स्वागत कार्यक्रम में भाजपा के नव-निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का हुआ जोरदार स्वागत

Photo Source : self

Posted On:Thursday, February 27, 2025

27 फरवरी, 2025 जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्रियों की बैठक आयोजित हुई ।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के नव-निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ रहे। इस मौके पर मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद ख़ान मेवाती और पदाधिकारियों ने मदन राठौड़ का गर्म जोशी से स्वागत किया।

इस मौके पर मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने रखा और आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी और प्रदेशाध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि अल्पसंख्यक मोर्चा हर कदम पर कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी के दायित्वों का निर्वहन करेगा ।

प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अल्पसंख्यकों को वोट बैंक के लिए उपयोग लिया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यकों की चिंता करते हुए तीन तलाक को ख़त्म करके अल्पसंख्यक महिलाओं के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया था । आज हमे समझना चाहिए कि भाजपा ही ऐसा संगठन है सभी क़ौम को साथ लेकर चलने वाला संगठन है। दूसरी और कांग्रेस ने हमेशा आपको वोट बैंक के रूप में उपयोग लिया है ।
प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा की आप लोगो को कांग्रेस से पूछना चाहिए की अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया है। इस मौके पर राठौड़ ने 2 कहानियाँ सुनाकर बताया की भाजपा और कांग्रेस में क्या फर्क है । राठौड़ ने कहानी के माध्यम से कहा कि कई लोगो ने दुकानदार के यहाँ खाता चलता है जिससे बार बार पैसे लेके नहीं जाना पड़े । तब दुकानदार आपका खाता खोल देता है और आप सामान लेके चले जाते हो और वो आपका पेमेंट लिख देता है और एक साथ पूरे महीने का पैसा लेता है । अब आप खातेदार बन गए और एक होता है रोकड़िया जो पैसे देता है समान लेता है ।

आप खातेदार और एक रोकड़िया दुकान पर साथ साथ जाते है तो वो आप जो खातेदार है उसकी परवाह नहीं करता है क्यो की आप तो उसके परमानेंट खातेदार है तो वो पहले रोकड़िये को समान देता है , उसकी मनुहार करता है और उसे अच्छे से अच्छा समान देता है और भाव भी कम लगाता है ।ऐसे ही सभी रोकड़िये आते है और सबके साथ वो ऐसे ही करता है फिर कहीं जाकर खातेदार को समान देता है और भाव भी सबसे ज़्यादा लगाता है । ऐसा ही कांग्रेस पार्टी आप लोगो के साथ करती है , वो आपको अपना खातेदार समझती है और वोट बैंक के लिए उपयोग में लेती है । इसलिए आपको रोकड़िया बनना है या खातेदार ये आप लोगो को तय करना है । बैठक में सभी ने कहा कि हमे रोकड़िया बनना है ।

मदन राठौड़ ने कहा कि जो सेवा करे उसे आशीर्वाद दो और जो सेवा नहीं करे और आपको वोट बैंक वाला खातेदार समझे उनका कान मरोड़ो और उनसे हिसाब माँगो । बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मोर्चा प्रदेश प्रभारी सरदार अजयपाल सिंह ने कहा कि मुस्लिम समाज को अपनी बेटियों की पढ़ाई को लेकर विशेष चिन्ता करनी चाहिए व समाज में कौशल विकास के कार्य बड़े पैमाने पर किये जाने चाहिए।

इस मौके पर मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एच. खान, मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान, डॉ. मजीद मलिक कमाण्डो व फिरोज खान ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस मौके पर पधारी पद्मश्री बेतुक बेगम का प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस्तकबाल कर उन्हें बधाई दी।


जयपुर और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. Jaipurvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.