जयपुर, 7 जनवरी: संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस राज में पनपे नकल माफिया पर भजनलाल सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज राष्ट्रीय बीज निगम की ऑनलाइन परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।श्री पटेल कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में सक्रिय पुलिस फोर्स और एटीएस की टीम ने चलती परीक्षा में नकल करते 14 लोग को गिरफ्तार किया है। इनमें कुछ परीक्षार्थी, सेंटर संचालक और नकल कराने के गिरोह के लोग शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार नकल गिरोह में लिप्त हर व्यक्ति को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध। लेकिन झूठ और भ्रम फैलाने में माहिर कांग्रेस की प्रोपेगेंडा फैक्ट्री इसे पेपर लीक बताकर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है। श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस की अब झूठ की दुकान अब नहीं चलने वाली है। राजस्थान की जनता भूली नहीं है कि कैसे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय में पोषित पेपरलीक माफिया खुलेआम पेपरलीक कराकर प्रदेश के नौजवानों के भविष्य का सौदा करते थे और पुलिस प्रशासन उन पर कार्रवाई करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाता था।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा प्रदेश में आयोजित होने वाली हर परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपादित करने के लिए संकल्पित है। अब किसी भी परीक्षा में पेपरलीक के मंसूबे सफल नहीं हो पाएंगे। श्री पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने एटीएस और पुलिस टीम की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें बधाई दी है।