इस बात को हम सब जानते हैं कि इस समय रमजान का पाक महीना चल रहा है और इस समय सभी मुस्लिम लोग खुदा की इबादत करते हैं । इसके लिए वो रोजे रखते हैं और शाम के समय रोजे खोलते हैं और दुसरों को रोजे भी खुलवाते हैं। मगर आज हम आपको एक एक शख्स के बारे में बताएंगे जो कि खुद हिंदू है मगर फिर भी पिछले 24 दिनों से गरीबों को रोजे खुलवा रहे हैं। आज हम आपको जिस शख्स के बारे मे बताने जा रहे है उनका नाम जीतू अग्रवाल है और वो कोई बिजनेस मैन नहीं बल्कि एक छोटी से सब्जी की दुकान चलाते हैं ।
एक ओर जहां दुनिया आपस में लड़ने को तैयार है वहीं जयपुर के घाटगेट में जीतू अग्रवाल जी ने धार्मिक भावना की मिसाल पेश की है। इन्होंने हिंदू होकर मुस्लमानों के लिए रोजे इफ्तारी की व्यवस्था की है। ये पिछले 24 दिनों से लगातार रोजे खोलने की व्यवस्था कर रहे हैं । इसमें हर समुदाय का व्यक्ति शामिल हो सकता है और इस खाने का आनंद ले सकता है।
इतना ही नहीं, जीतू जी रोजे इफ्तारी के लिए हर दिन एक नई डिश लेकर आते हैं ताकि रोजे खोलने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार कोई कमी महसूस ना हो सके। इनके इस काम में कई लोग है जो कि इनका साथ देते हैं और इस काम को आसान बनाते हैं।