महेंद्रजुनेजा/अभियान Jaipur Vocals : एक दिन पहले विधायक रफीक खान और रोडवेज मैनेजर राकेश राय के बीच ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड से गुजर रहे अवैध रास्ता को बंद करवाने को लेकर आपसी बातचीत विवाद के बाद सोमवार को वार्ड 90 के पार्षद सुनील दत्ता वार्ड 91 के पार्षद श्यामसुंदर सैनी जन सेवक महेंद्र जुनेजा, मोहित सिंगल, किशोर मोतियानी , नीरज अग्रवाल और विधायक प्रत्याशी रवि द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड का निरीक्षण किया और यात्रियों के लिए सुविधा मुहैया की जा रही चीजों जायजा लिया और अधिकारी को तेजी से काम करने की बात कही गई।
रोडवेज अधिकारियों से कहा कि सरकारी जमीन से निकल रहे अवैध रास्तों को बंद करना चाहिए ताकि बसों के संचालन में बाधा उत्पन्न ना हो यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर काम करने पर सिंधी कैंप के मैनेजर राकेश राय सहित अन्य अधिकारियों की प्रशंसा की और बसें यहां संचालित होने पर राजा पार्क गोविंद मार्ग आदर्श नगर बर्फ खाना इलाका में रह रहे लोगों को दिन प्रतिदिन आ रहे जाम से निजात मिलेगी।
मंगलवार से नारायण सिंह सर्किल से बसों के स्टॉपेज पर पाबंदी लग गई है यहां से गुजरने वाली रोडवेज बसें अब ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रोटरी सर्किल के पास रोडवेज की जमीन से संचालित होगी। आम जनता ने भी रोटरी सर्किल पर बस स्टॉपेज बनाने का सिंधी कैंप के मैनेजर राकेश राय को धन्यवाद दिया।
बता दें कि, जयपुर में 1 अप्रैल से नारायण सिंह सर्किल पर बसों का ठहराव पूरी तरह बंद हो जाएगा। दिल्ली और आगरा जाने वाले यात्री अब ट्रांसपोर्ट नगर स्थित झालाना बस डिपो से बस पकड़ सकेंगे। वहीं, प्राइवेट बसों का संचालन बजरी मंडी स्थित जेडीए पार्क से किया जाएगा। सिंधी कैंप बस स्टैंड के चीफ मैनेजर राकेश राय ने बताया कि सरकार के आदेश के अनुसार 1 अप्रैल से सभी सरकारी बसें नारायण सिंह सर्कल की जगह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित झालाना बस डिपो से रवाना होंगी। इसके लिए रोडवेज ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हालांकि, झालाना बस डिपो के अंदर सिर्फ सरकारी बसों को ही प्रवेश मिलेगा।
बजरी मंडी से रवाना होंगी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की बसें
दिल्ली जाने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसें अब बजरी मंडी से चलेंगी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर जाने वाली 7 सुपर डीलक्स बसों का संचालन भी यहीं से किया जाएगा। सभी प्राइवेट बसें बजरी मंडी स्थित जेडीए पार्क से रवाना होंगी। राकेश राय ने बताया कि जेडीए की ओर से बजरी मंडी में स्थित पार्क को बस स्टैंड के रूप में विकसित किया जाएगा। इस स्थान पर यात्रियों के लिए जरूरी सुविधाएं जेडीए द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी।