आज सभी कॉलोनीवासियों के सहयोग से शराब की दुकान जो डी 12 में खुली थी वह सब के सहयोग से बंद कर दी गई है। इस कार्य में एडवोकेट पार्षद सुनील दत्ता, विधायक प्रत्याशी रवि नैयर, जनसेवक महेंद्र जुनेजा, किशोर मोतियानी, माननीय संघ चालक हरिशंकर खंडेलवाल , मोहित लाभी ,आशु तांबी ,सतनारायण विजय , गोकुल बत्रा , राकेश रावत , सुनील , एवं मातृशक्ति और सभी कॉलोनी के निवासियों का पूरा सहयोग मिला।
इस सहयोग में पार्षद एडवोकेट्स सुनील दत्त जी ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से बातचीत की एवं उन्हें इस बात से अवगत कराया की मंदिर परिसर के आसपास शराब की दुकान कानूनी तौर पर नहीं खुल सकती। यहां रहने वाले आम निवासियों द्वारा भरपूर विरोध प्रदर्शन हुआ जिसके चलते सुनील दत्त जी ने आबकारी अधिकारी को यह दुकान नहीं खुलनी चाहिए इसके बाबत एक पत्र राइटिंग में उन्हें दिया और आसपास मंदिर होने की जानकारी दी,और कॉलोनी के सभी निवासियों ने एक पत्र लिखकर सभी की सहमति से हस्ताक्षर करा कर यह दुकान शराब की यहां नहीं खुलनी चाहिए ऐसा पत्र लिखकर आबकारी विभाग के अधिकारियों को दिया। सभी कॉलोनी निवासियों का एवं मातृशक्ति के सहयोग का बहुत-बहुत धन्यवाद ।