जयपुर, 24 फरवरी 2025 : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार निरंतर देश-प्रदेश के किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लगातार छठवें वर्ष जारी करते हुए पीएम मोदी ने अन्नदाता को आर्थिक संबल प्रदान करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। पीएम मोदी ने सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 2 हजार रूपए प्रत्येक किसान के खाते में डाले है। डीबीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने देश के किसानों के खाते में 3.5 लाख करोड़ रूपए भेजते हुए देशभर के किसान-भाई बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन किसानों की आय बढ़ाना है, इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत है। मोदी ने डीबीटी से सीधी सहायता किसानों के खातों में पहुंचाने के साथ एमएसपी पर फसल खरीद, बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के साथ कृषि बजट तैयार कर देश के अन्नदाताओं को सशक्त बनाने और उनकी समृद्धि के लिए काम किया है। राठौड़ ने कहा कि मोदी जी ने अन्नदाताओं के लिए स्मार्ट बीज, स्मार्ट फसलें योजना के तहत अधिक उपज देने वाले बीज किस्मों की संख्या 1390 से बढ़ाकर 2900 करने के साथ जलवायु प्रतिरोधी बीज किस्मों में 228 प्रतिशत की वृद्धि करने का काम किया है। इससे आजादी के बाद पहली बार फसल का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ। 1950-51 में जहां 51 मिलियन मेट्रिक टन उत्पादन हुआ था, वहीं 2023-24 में यह 6.5 गुणा बढ़कर 332 मिलियन मेट्रिक टन पहुंच गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि को हाईटेक बनाने की दिशा में भी कार्य कर रहे है। मोदी सरकार ने जहां देश-विदेश में हमारे मोटे अनाज (श्रीअन्न) को बढ़ावा देने के प्रयास किया, वहीं ऑर्गेनिक खेती को भी प्रोत्साहित कर रहे है। देशभर में 15 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में करीबन 52 हजार से अधिक ऑर्गेनिक कलस्टर शुरू किए जा चुके है। इसके माध्यम से देशभर के 25 लाख से अधिक किसानों को ऑर्गेनिक खेती के लिए सशक्त बनाया जा चुका है। इतना ही नहीं, दुनिया में सबसे कम दामों पर किसानों को यूरिया मोदी सरकार उपलब्ध करवा रही है। विश्व के बड़े देशों की तुलना करें तो यूएस में 3 हजार, चीन में 2100, पाकिस्तान में 800 रूपए प्रति बैग यूरिया मिल रहा है, जबकि भारत में 270 रूपए प्रति बैग यूरिया मुहैया करवाया जा रहा है। कृषि के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए विशेष प्रयास से ही संभव हो पाया है।