जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में 24 साल के नर्सिंग स्टूडेंट के किडनैप की घटना सामने आई है। पिता को कॉल कर 8 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। किडनैप स्टूडेंट रोते हुए पिता से बोला कि उसे मारा-पीटा जा रहा है। घटना के बाद पिता ने प्रताप नगर थाने में फिरौती की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि करौली के रहने वाले पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। उनका बेटा प्रताप नगर के सेक्टर-10 में रहकर एक प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रैक्टिस कर रहा है। गुरुवार शाम करीब 4 बजे बेटे के मोबाइल से कॉल आया, जिसमें वह रोते हुए कहा कि आठ लाख रुपए की मांग की जा रही है।
परिवार जयपुर पहुंचे और बेटे के रूम पर पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला। मोबाइल पर संपर्क भी नहीं हो रहा था। परिजन घबरा गए और तुरंत प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी/आरोपियों की तलाश में जुटी है।