राजधानी जयपुर में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। आदर्श नगर में रहने वाले कैलाश गौयल, निवासी—मकान नम्बर 8, जनता कॉलोनी के घर में घरेलू नौकर पकंज थापा अपने दोस्तों के साथ मिलकर नकद रूपए और लाखों रुपए के आभूषण लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि, ये पूरी घटना बुधवार रात की है। चोरी के अगले दिन परिवादी ने आदर्श नगर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आदर्श नगर एसएचओ धर्मसिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानिए क्या है पूरा मामला
आदर्श नगर इलाके में एक मकान मालिक अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए बुधवार की शाम करीब 6.30 बजे घर से निकला, जो कि रात को करीब 11.30 बजे वापस आए । घर पर उनका विश्वासपात्र नौकर पंकज थापा अकेला था उसने मौका पाकर अपने दोस्तों को बुलाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मकान मालिक जब रात को घर पर पहुंचा तो उसने देखा की घरेलू नौकर गायब था और मकान के दरवाजे तथा अलमारी के ताले टूटे हुए थे और अलमारी से नकद रूपए तथा लाखों रूपए की ज्वैलरी गायब थी। बता दें कि, पंकज थापा नेपाल का रहने वाला है और करीब एक महीने पहले ही उसे नौकरी पर रखा गया था।
पीड़ित मकान मालिक की ओर से जयपुर के आदर्श नगर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। फिल हाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले पर रोशनी डालते हुए एसएचओ धर्मसिंह का कहना है कि पुलिस घरेलू नौकर की तलाश में जुटी है।