जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक अधेड़ व्यक्ति ने लोगों द्वारा पकड़े जाने पर खुद का गला काट लिया। मृतक की पहचान आनंद शर्मा (35) के रूप में हुई है, जो अलवर जिले के बानसूर का रहने वाला था और हाल ही में जेल से छूटकर जोशी मार्ग पर रह रहा था।
जानकारी के मुताबिक, आनंद पर आरोप था कि वह इलाके की एक महिला सफाईकर्मी से कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था। 18 अप्रैल की सुबह जब वह महिला से फिर ऐसी हरकत करता पकड़ा गया, तो मौके पर मौजूद लोगों ने उसे घेर लिया। भीड़ की प्रतिक्रिया से घबराकर आनंद ने अचानक धारदार हथियार से खुद पर वार कर लिया।
पुलिस टीम ने लहूलुहान हालत में उसे तुरंत कांवटिया अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आनंद के पास धारदार हथियार कहां से आया और घटना के समय वहां और कौन-कौन मौजूद था।