जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर की हनुमान वाटिका कॉलोनी में रविवार दोपहर जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कानोता थाना क्षेत्र की इस कॉलोनी में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और जमकर पथराव हुआ। इस दौरान कई लोग घायल हो गए और कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों के कांच भी टूट गए। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
बताया जा रहा है कि विवाद सौरभ मीणा और उदय सिंह गुर्जर के बीच जमीन को लेकर हुआ। उदय सिंह का दावा है कि कॉलोनी में स्थित एक प्लॉट उसका है, जबकि सौरभ मीणा ने उसी के पास दूसरा प्लॉट लिया है, जहां निर्माण कार्य चल रहा था। उदय सिंह ने इस प्लॉट को अपनी जमीन बताते हुए कॉलोनी की एंट्री पर गेट लगवा दिया था, जिससे आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही थी।
रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे सौरभ के प्लॉट पर काम चल रहा था, तभी उदय सिंह ने आकर काम रुकवा दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही लाठी-डंडों और पथराव में बदल गई। इस दौरान कई गाड़ियों को नुकसान हुआ और कुछ घरों के शीशे भी टूट गए।
घटना की सूचना मिलते ही कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।