जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। एक युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर न केवल गैंगरेप किया गया, बल्कि बाद में उसे जबरन देह व्यापार में भी धकेल दिया गया। युवती की शिकायत के बाद करधनी थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। फिलहाल, मामले की जांच ACP झोटवाड़ा सुरेन्द्र सिंह राणावत कर रहे हैं।
गंगानगर की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि जून 2024 में उसके पास एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को अमेजन कंपनी की प्रतिनिधि बताया और जयपुर में नौकरी का ऑफर दिया। जब वह जयपुर पहुंची तो उसे करधनी इलाके के एक मकान में तीन पुरुषों से मिलवाया गया, जिन्हें अमेजन के मैनेजर बताया गया था। बाद में ये लोग उसे एक होटल में ले गए, जहां उससे गैंगरेप किया गया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया गया।
वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने उसे चुप रहने पर मजबूर कर दिया। डर और दबाव में आकर वह उनके कहे अनुसार अलग-अलग लोगों के पास भेजी जाने लगी और उससे जबरन देह व्यापार करवाया गया। इस पूरे रैकेट में उस महिला की भी बड़ी भूमिका थी, जिसने सबसे पहले उसे कॉल कर झांसा दिया था।
नवंबर 2024 में किसी तरह मौका पाकर पीड़िता वहां से भाग निकली और अपने घर लौट गई। लेकिन इसके बाद भी आरोपी उसे लगातार धमकाते रहे। आखिरकार उसने हिम्मत जुटाई और करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बलात्कार, ब्लैकमेलिंग, मानव तस्करी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश के साथ-साथ यह भी जांच कर रही है कि कहीं और लड़कियां भी इस गिरोह की शिकार तो नहीं हुईं।