जयपुर न्यूज डेस्क: यूट्यूब रिएलिटी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर विवादित टिप्पणी करने के कारण यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर राजस्थान के जयपुर में 'जय राजपूताना संघ' द्वारा दर्ज कराई गई है। एफआईआर में बीएनएस एक्ट, आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत शिकायत की गई है। इसके बाद इस मामले की जांच के लिए एफआईआर को खार पुलिस स्टेशन ट्रांसफर कर दिया गया है, जहां पूछताछ की जा रही है।
ये विवाद उस वक्त उत्पन्न हुआ जब रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के शो में बतौर गेस्ट जज पहुंचे थे। शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर बेहद विवादित सवाल पूछा था। उन्होंने पूछा था, "क्या आप अपने पेरेंट्स को हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहेंगे, या फिर एक बार उनके इंटीमेट मोमेंट में शामिल होकर फिर कभी ऐसा नहीं देखना चाहेंगे?" यह सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसने तीखी आलोचनाओं को जन्म दिया।
वायरल क्लिप के बाद राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया और यूट्यूब को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की। इसके बाद रणवीर, समय रैना और पैनल के अन्य सदस्य के खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। एफआईआर गुवाहाटी साइबर पुलिस, महाराष्ट्र साइबर और अब राजस्थान के जयपुर में भी दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
इस विवाद ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है और अब तक कई लोग रणवीर के सवाल की कड़ी आलोचना कर चुके हैं। यह मामला अब विभिन्न न्यायिक और कानूनी संस्थाओं के ध्यान में आ चुका है, और इस पर जांच जारी है।