जयपुर न्यूज डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जयपुर में शुक्रवार रात भारी बवाल मच गया। भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य की अगुवाई में हुए प्रदर्शन के दौरान जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर विवादित पोस्टर और नारेबाजी ने हालात बिगाड़ दिए। वीडियो वायरल होते ही हजारों की भीड़ मस्जिद के बाहर इकट्ठा हो गई और इलाके में तनाव फैल गया। रातभर पुलिस प्रशासन हालात संभालने में जुटा रहा।
तनाव बढ़ता देख जयपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया। कांग्रेस विधायक रफीक खान और अमीन कागजी भी पहुंचे और भीड़ को शांत करने की कोशिश की। मस्जिद कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर कांग्रेस नेताओं ने पुलिस से कार्रवाई की मांग रखी। पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसके बाद भीड़ धीरे-धीरे शांत हुई।
ACP कुंवर राष्ट्रदीप के मुताबिक, समय रहते हालात काबू में कर लिए गए। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है और पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है। हालांकि, इस घटनाक्रम ने जयपुर के सौहार्दपूर्ण माहौल पर एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव का साया डाल दिया है।