जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के श्याम नगर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 14 साल की बच्ची ने नदी में कूदकर जान दे दी। परिवार से मोबाइल को लेकर हुए विवाद के बाद बच्ची पहले ही आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी, लेकिन परिजनों की सतर्कता से उसकी जान बच गई थी। हालांकि, अगले ही दिन मंगलवार सुबह उसने द्रव्यवती नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल डिफेंस और राजस्थान राज्य आपदा प्रतिसाद बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका।
पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान मुस्कान यादव के रूप में हुई है, जो बिहार के दरभंगा की रहने वाली थी और फिलहाल अपने परिवार के साथ जयपुर में रह रही थी। सोमवार शाम को मोबाइल को लेकर हुए झगड़े के बाद बच्ची ने अपनी कलाई की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन परिवार ने समय रहते उसे बचा लिया और इलाज कराया। हालांकि, अगले दिन सुबह 11 बजे वह घर से निकली और नदी में कूद गई। घटना के बाद SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कुछ समय बाद बच्ची का शव बरामद कर लिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि द्रव्यवती नदी धीरे-धीरे सुसाइड पॉइंट बनती जा रही है। यहां सुरक्षा के लिए जेडीए द्वारा गार्ड तैनात किया गया है, लेकिन वह अक्सर ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहता। इसी लापरवाही के चलते मुस्कान बिना किसी रोक-टोक के रेलिंग पार कर नदी में कूद गई। मौके पर मौजूद लोग उसे बचाना चाहते थे, लेकिन किसी के पास लाइफ सेविंग जैकेट नहीं थी, जिससे उसकी जान बचाई जा सकती। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।