जैसा कि आप सभी को पता हैं कि, इस समय देश में ज्ञानवापी मस्जिद का मामला काफी जोरों शोरों पर हैं और अभी हाल ही में इसको लेकर सर्वेक्षणकर्ताओं ने एक रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश की थी जिसके बाद कोर्ट में कहा गया था कि ज्ञानवापी मस्जिद में जो शिवलिंग मौजूद है उसकी रक्षा पूरी तरह होनी चाहिए इसके अलावा ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वेक्षणकर्ताओं को मिट्टी भी मिली थी और इसके अलाव दिवारों पर भगवान की चित्रकारी भी बनी हुइ थी । मगर आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश के बनारस स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में स्थानीय अदालत के आदेश पर हुए सर्वे के बाद से लगातार कई तरह के दावे सोशल मीडिया पर आजकल लोगों के द्वारा किए जा रहे हैं ।

इतना ही नहीं, इस मामले को लेकर लोग तरह-तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिसमें कोई मस्जिद के भीतर शिवलिंग की मूर्ति की तस्वीर शेयर कर रहा है तो कोई मस्जिद के सामने नंदी के विराजमान की बात सोशल मीडिया पर कहा रहा हैं मगर इसमें कितनी सच्चाई हैं और कितना इसमें झूठ हैं आज हम आपको बताएंगे ।

दरअसल, सर्वे के बाद हिन्दू पक्ष के वकील ने कोर्ट में और मीडिया में मस्जिद के अंदर तालाब में शिवलिंग मिलने की बात कही थी और अब इसको लेकर शिवलिंग की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही हैं जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये तस्वीर मस्जिद के अदंर बने शिवलिंग की है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने तो ट्विटर और फेसबुक पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ज्ञानवापी मस्जिद में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों के अवशेष मिले हैं । इसके अलावा कुछ उपयोगकर्ताओं ने सर्वे में शिवलिंग की तस्वीर भी शेयर की हैं । इस तस्वीर के बारे में सर्त करने पर पता चला कि ये वियतनाम की है, जहां खुदाई में ये शिवलिंग मिला था और इस तस्वीर को लेकर मई, 2020 में विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट भी किया था ।

दरअसल, आजजकल सोशल मीडिया पर जो शिवलिंग की तस्वीर शेयर की जा रही हैं वो वियतनाम के माय सन साइट साइट की तस्वीर हैं जिसको सोशल उपयोगकर्ता ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग बता रहे हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में दो दृश्यों का एक यह कोलाज भी वायरल हुआ है, जिसमें एक ओर भगवान शिव के वाहन नंदी की एक प्रतिमा है तो दूसरी तरफ ज्ञानवापी मस्जिद दिखाई जा रही है । मगर आपको बता दें कि, इस कॉलोज में देा दिखाया जा रहा है वो दोनों अलग—अलग जगहों की तस्वीर हैं ।