08 मार्च को दुनिया भर में महिला दिवस मनाया जाता है । ये दिन महिलाओं की उपलब्धियों को समर्पित है । महिलाओं को मान-सम्मान देने के लिए हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे के रूप में मनाया जाता है ।
2022 के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम —

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हर साल महिला दिवस किसी ना किसी थीम पर आधारित होता है और इस बार संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 की थीम ‘जेंडर इक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो’ यानी मजबूत भविष्य के लिए लैंगिक समानता जरूरी है रखा गया हैं ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मथुरा में होली—
आपको बता दें कि, मथुरा में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होली खेली जाएगी । आज के दिन विधवा और बुजुर्ग महिलाएं मंगलवार को होली खेलेंगी । हम सब इस बात को जानत हैं कि, महिलाएं हमारे जीवन में कई अहम रोल निभाती हैं. कभी मां के रूप में तो कभी बहन के रूप में, तो कभी एक पत्नी के रूप में । इस दिन दुनिया भर में महिलाओं के जीवन में सुधार लाने, उनकी जागरुकता बढ़ाने जैसे कई विषयों पर जोर दिया जाता है ।

जानें इस दिन का इतिहास
आज हम आपको इस दिन के इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं । बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत एक आंदोलन के रूप में हुई थी । आज से करीब 113 साल पहले साल 1908 में इसकी शुरुआत हुई थी, जब अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में करीब 15 हजार महिलाओं ने मार्च निकालकर नौकरी में कम घंटों, अच्छी सैलरी और वोटिंग के अधिकार की मांग कर रही थीं । इसके साथ ही आपको बता दें कि, सबसे पहले इस दिन की शुरूआत अमेरिका में सोशलिस्ट पार्टी के आह्वान पर 28 फरवरी 1909 में मनाया गया था । उसके बाद साल 1910 में सोशलिस्ट इंटरनेशनल के कोपेनहेगन सम्मेलन में इसे अन्तर्राष्ट्रीय दर्जा दिया गया । महिलाओं के इस आंदोलन को सफलता मिली, और एक साल बाद ही सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने इस दिन को राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित कर दिया ।