जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर जिले के सरकारी गर्ल्स स्कूलों में अब छात्राओं के लिए बिटिया गौरव पेटी उपलब्ध कराई जा रही है। यह पहल जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की ओर से की गई है। पहले अतिरिक्त प्रश्न पत्रों के लिए इस्तेमाल होने वाले लोहे के बक्सों को नीलाम कर दिया जाता था, लेकिन अब इन्हें गुलाबी रंग में रंगकर बिटिया गौरव पेटी के रूप में स्कूलों में भेजा जा रहा है। इन पेटियों का उपयोग छात्राओं की ज़रूरत की चीज़ें रखने के लिए किया जाएगा, जिसमें राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सेनेटरी नैपकिन, विटामिन डी की दवाइयां और डी-वार्मिंग टेबलेट्स जैसी सामग्री शामिल है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशीष कुमार के अनुसार, अब तक 1,000 से अधिक बक्सों को बिटिया गौरव पेटी के रूप में तैयार किया गया है और इनका वितरण स्कूलों में शुरू हो चुका है। हर स्कूल को एक पेटी दी जाएगी, जिसके पांचों तरफ "बिटिया गौरव पेटी" अंकित रहेगा। प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाचार्य को इन पेटियों का सही इस्तेमाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही उपयोग की तस्वीरें ईमेल पर भेजने के लिए कहा गया है। इससे पहले भी जिला कलेक्टर की ओर से बिटिया गौरव डैशबोर्ड की पहल की गई थी, जिसमें स्कूल की मेधावी छात्राओं के नाम अंकित किए जाते थे, ताकि उन्हें पहचान और प्रोत्साहन मिल सके।
बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए नारी चौपाल, लाडेसर अभियान और रास्ता खोलो अभियान जैसे कदम भी उठाए गए हैं। रास्ता खोलो अभियान के तहत गांवों में बिटिया गौरव पट्टिका लगाई जा रही है, जहां हर साल शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों के नाम लिखे जाते हैं। इससे बेटियों को न सिर्फ सम्मान मिलता है, बल्कि वे और भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होती हैं।