जयपुर न्यूज डेस्क: राजधानी जयपुर के सीतापुरा इलाके में सोमवार देर रात एक जूलरी फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया, जहां सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस के कारण चार मजदूरों की मौत हो गई। हादसा सांगानेर सदर थाना क्षेत्र के जूलरी मार्केट स्थित अचल जेम्स नामक कंपनी में हुआ। टैंक में उतरे कुल छह मजदूरों में से दो को बचा लिया गया, जबकि दो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में जूलरी बनाने के दौरान सोने के महीन कण और बुरादा निकलता है, जो पानी के साथ टैंक में जमा हो जाता है। इसे हर दो महीने में साफ किया जाता है ताकि केमिकल युक्त पानी से सोना निकाला जा सके। सोमवार को भी मजदूरों को सफाई के लिए टैंक में उतारा गया, लेकिन अंदर पहले से मौजूद जहरीली गैस ने उन्हें बेहोश कर दिया। जब जवाब नहीं मिला तो अन्य मजदूर बचाने के लिए उतरे लेकिन वे भी चपेट में आ गए।
पुलिस को सूचना मिलते ही सांगानेर सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची और सभी मजदूरों को बाहर निकालकर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी दो का इलाज जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मजदूरों को टैंक में बिना किसी सेफ्टी गियर या ऑक्सीजन सपोर्ट के उतारा गया था, जिससे यह हादसा और भी खतरनाक बन गया। टैंक में कार्बन डाइऑक्साइड जैसी जहरीली गैस की मौजूदगी की आशंका है।
इस हादसे के बाद इलाके में गुस्सा है। मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फैक्ट्री मालिकों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि राजस्थान में पहले भी बीकानेर और सीकर जैसे जिलों में ऐसे हादसों में मजदूरों की जान जा चुकी है, लेकिन सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज करना अब भी जारी है।