जयपुर न्यूज डेस्क: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे प्रदेश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी जयपुर में सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। खासकर गोविंद देवजी मंदिर और इस्कॉन मंदिर में लाखों की भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष योजना लागू की है। सुबह से ही कई इलाकों में पार्किंग और यातायात व्यवस्था बदल दी गई है।
ट्रैफिक पुलिस ने परकोटे में हल्के माल वाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। चांदपोल गेट, न्यूगेट, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, रामगंज चौपड़ और जोरावर सिंह गेट से वाहनों का प्रवेश निषेध है। श्रद्धालुओं को अपने वाहन चौगान स्टेडियम, जलेबी चौक, सब्जी मंडी जनता मार्केट और रामनिवास बाग स्थित जे.डी.ए. की भूमिगत पार्किंग में खड़ा करने की व्यवस्था की गई है। वहीं, मंदिर सेवकों के वाहनों के लिए अलग से पार्किंग तय की गई है।
इसी तरह इस्कॉन मंदिर और अक्षय पात्र मंदिर के आसपास भी ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। इस्कॉन तिराहे से मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। वहीं अक्षय पात्र मंदिर की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को जीवन रेखा अस्पताल तिराहा, एनआरआई चौराहा, एसबीआई तिराहा, डी-मार्ट चौराहा और द्वारकापुरी सर्किल से डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा ज्ञान विहार मार्ग तिराहा से अक्षय पात्र मंदिर जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि जन्माष्टमी पर भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिरों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल और ट्रैफिक वार्डन की तैनाती की गई है ताकि भक्तों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु तय पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और जहां तक संभव हो, सार्वजनिक परिवहन का सहारा लें।